My maternal Grand father Late Baidhnath Prasad Shrivastav passed-away yesterday on 30-04-2011, he was a great freedom fighter.
His body was creameted with dew respect today in the presence of Labor Minister Shri Janardhan singh Sighrival and Guard of honor was given by Bihar Police ,today on 01-05-2011 on the ghat of Ganga in Chhapra.My homage to him.
"मेरी श्रधांजलि"
ह्रदय चोटिल और हाँथ बोझिल हैं
बैधनाथ तेरी श्रधांजलि पे मन व्याकुल हैं I
मां का लाडला था तू
खुद पिता का सहारा ना मिला,
पर मां का सहारा था तू I
जब देश था गुलामी के सिकंजे में
अंग्रेजो के छक्के छुराए चंपारण में
आजादी का अगुआ था तू
देश का सच्चा बहादुर सपूत था तू I
गांधी का प्रभाव था तुझमे
जेल जाने में भी तेरे कदम डगमगाए नहीं
छोर सबकुछ खादी को अपनाया तुने
बिहार का सच्चा सपूत था तू I
देश जब हुआ आजाद
मनाया था जस्न तिरंगे का तुने
जन्मभूमि का दीवाना था तू
सारण को तुझपे नाज था I
जन्मभूमि "चकदेह" को तुने "सर्वोदयपूरी" बनाया
बनियापुर के विकाश के लिए हुआ समर्पित
जनता का सच्चा सेवक था तू
सारण का बहादुर बेटा था तू I
सच्चाई से विस्वाश तेरा कभी डिगा नहीं
खादी पहन जब तू निकलता था
देश भक्ति की एहसाश दिलाता था
जीवन सारा तेरा संघर्ष में बिता I
"कलम" तेरा कभी थमा नहीं
चित्रांश परिवार का सच्चा बेटा था तू I
अमिट हैं तेरा संघर्ष और सच्चा था तेरा जीवन
प्रस्तिथियाँ तुझे क्या हराती
वक्त से लरना तेरी आदत जो थी
अदम्य साहस के साथ जिया तू
मौत तुझे क्या डराती I
तेरा हाँथ हमेशा हम्रारे साथ रहा
हिम्मत का श्र्रोत और असीम उर्जा का केंद्र था तू
बैधनाथ, सारण का सच्चा सपूत था तू I
चाहे हमसे तू दूर चला गया हैं आज
लेकिन तेरी परछाई अब भी हमारे साथ हैं
भूल ना पाएंगे तुमको
हमारे परिवार का सबसे कीमती "तारा" था तू I
आँखे हमेशा खोजेंगी पर अब देख ना पाएंगे तुम्हे
लेकिन जैसे सत्य हैं तुम्हारी मृत्युं और सत्य था तुम्हारा जीवन
वैसे ये भी सत्य हैं की तू रहेगा हमेशा
हमारी यादों में , हमारी आत्मा में I
"आपको हमारा प्रणाम"
- पवन कुमार श्रीवास्तव
No comments:
Post a Comment